Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल (Naxal) प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों (Security forces) ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया।ALSO READ: Chhattisgarh: मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने कर दी आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या
संयुक्त दल ने दिया ऑपरेशन को अंजाम : उन्होंने बताया कि इस महीने की 10 तारीख को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले से जिला रिजर्व बल 'डीआरजी', एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के संयुक्त दल को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलरोधी अभियान में रवाना किया गया था।ALSO READ: Chhattisgarh : बीजापुर में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 3 पर था 11 लाख रुपए का इनाम
अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के 7 बजे जब सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे, तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अब तक 7 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।(भाषा)ALSO READ: छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर