कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कार की टक्कर से 30 वर्षीय कांग्रेस नेता की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम कोंडागांव थानांतर्गत डोगरीगुड़ा गांव के करीब भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता पुरेंद्र कौशिक की कार की टक्कर से युवा कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता हेमंत भोयर की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि कौशिक को हिरासत में ले लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि भोयर और कौशिक दोनों मुलमुला गांव के निवासी थे। कौशिक ने मुलमुला गांव के सरपंच पद के लिए भी चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे। हेमंत भोयर के भाई बबलू ने आरोप लगाया कि कौशिक ने पंचायत चुनाव के समय से चली आ रही रंजिश के चलते उनके भाई की हत्या की है।