4. गिफ्ट्स आइटम : इस समय बड़ा दिन को लेकर मार्केट क्रिसमस के रंग में रंगा हुआ है और बाजारों में गिफ्ट आइटम की कई वैरायटी देखी जा सकती है। जिसमें घर में डेकोरेशन के लिए चाइनीज आइटम्स, वॉटर बोतल, क्रिसमस ट्री, सुंदर कैंडल स्टैंड, डॉल्स, पजल्स, टॉयज, की स्टार, गुब्बारे, घंटियां, फोटो कुशन आदि के साथ ही टॉफी और चॉकलेट भी डिफरेंट रेंज में बाजारों में उपलब्ध है, जो सबको खूब पसंद भी आ रहे हैं।