बैडमिंटन में भारत का पदक पक्का, सिंगापुर को हराकर किया फाइनल में प्रवेश
मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (00:20 IST)
थॉमस कप के पुरुष खिलाड़ियों और पीवी सिंधू की जीत की बदौलत भारत ने राष्ट्रमंडल खेल में बैडमिंटन में अपना पदक पक्का कर लिया। भारत ने सेमीफाइनल में सिंगापुर को एक भी सेट नहीं जीतने दिया और फाइनल में जगह बना ली। सिर्फ लक्ष्य सेन शुरुआत में लड़खड़ाते नजर आए लेकिन समय रहते वह भी संभल गए। अब भारत को गोल्ड मेडल मैच के लिए मलेशिया से भिड़ना होगा।
सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहले मैच में योंग केइ टैरी ही और एंडू जुन कियान वेक को 21 . 11, 21 . 12 से हराकर भारत को बढत दिलाई।
इसके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने 19वीं रैंकिंग वाली जिया मिन यिओ को 21 . 11, 21 . 12 से मात दी।
Lakshya Sen getting the job done for India and how!
Watch as he defeats the World Champion in straight games