कॉकटेल ऑरेंज पेय

- मिली

सामग्री :
4 प्याले दूध, 4 संतरे का तैयार ज्यूस, 4 छोटे चम्मच कॉफी पावडर, एक प्याला शक्कर।

विधि :
आधी शक्कर दूध में मिलाएँ साथ ही कॉफी पावडर भी मिला लें। शेष बची शक्कर संतरे के रस में मिलाकर फ्रीजर में जमने के लिए रख दें।

अब काफी मिले दूध को मिक्सर में चला लें। थोड़ी सी कुटी बर्फ मिलाकर फिर से चलाएँ। अब इस कोल्ड कॉफी में जमे हुए संतरे के क्यूब्स मिलाएँ। मजेदार कोल्ड कॉफी विथ ऑरेंज टेस्ट सर्व करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें