विधि : बेबी कॉर्न को नमक के पानी में 3-4 मिनट उबालें और पानी निथार दें। 4 बेबी कॉर्न की 1/2 इंच मोटी स्लाइस काट लें। तैयार सब्जियों को मिक्स कर थोड़ा-सा नमक छिड़क दें। अब पित्जा पर छोटे-छोटे कट लगाकर 2-3 चम्मच मक्खन लगाएँ। उस पर तैयार पित्जा सॉस को चम्मच की सहायता से किनारे तक फैला दें।
तैयार पित्जा टॉपिंग को पिज्जा बेस पर लगा दें। बचे हुए बेबी कॉर्न और टमाटर को लंबाकार काटकर गार्निश करें। ग्रेटेड पित्जा चीज बेस पर लगा दें। पहले से गर्म किए ओवन टोस्टर ग्रिल में 250 डिग्री सेंटीग्रेड पर 15-20 मिनट हल्का ब्राउन होने तक बेक करें। गर्म-गर्म ही खाएँ और खिलाएँ।