असम में Coronavirus से 12 और लोगों की मौत, 3,644 नए मामले

Webdunia
मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (10:25 IST)
गुवाहाटी। असम में कोरोनावायरस से 12 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 667 हो गई और 3,644 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,73,629 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया कि यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गई। इन सभी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। 
ALSO READ: हवा में कितनी देर रहता है कोरोनावायरस, CCMB ने शुरू की रिसर्च
मंत्री ने बताया कि नए मामलों में से 563 मामले कामरूप मेट्रोपोलिटन, गोलाघाट से 284, जोरहाट से 237 और सोनितपुर से 197 मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि असम में कोरोनावायरस के 30,662 मरीजों का इलाज जारी है और 1,42,297 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख