दिल्ली में कोविड-19 के 13,468 नए मामले सामने आए, 81 और मरीजों की मौत

बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (00:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 13,468 नए मामले सामने आए, जो अभी तक 1 दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं, वहीं 81 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली।

ALSO READ: दिल्ली में कोरोना का कहर, 14 प्राइवेट अस्पतालों में केवल कोरोना का इलाज, देखें लिस्ट...
 
बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,50,156 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 11,436 हो गई है। मंगलवार को 81 और मरीजों की मौत 3 दिसंबर के बाद होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं, जब 82 मरीजों की मौतें हुई थीं। दिल्ली में 19 नवंबर को कोविड-19 से 131 मौतें हुई थीं, जो 1 दिन में होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं।
 
बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को संक्रमित होने की दर बढ़कर 13.14 प्रतिशत हो गई, जो 1 दिन पहले 12.44 प्रतिशत थी। कोविड-19 के ये मामले 1 दिन पहले की गई 1.02 लाख से अधिक जांच किए जाने से सामने आए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 दिनों में दिल्ली में कोविड-19 के लगभग 78,000 मामले सामने आए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी