दिल्ली में Coronavirus के 131 नए मामले, 16 लोगों की मौत

सोमवार, 14 जून 2021 (16:31 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नए मामले सामने आए तथा 16 मरीजों की मौत हुई। यहां संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। दिल्ली में 22 फरवरी को संक्रमण के 128 मामले सामने आए थे।

ALSO READ: दिल्ली और तमिलनाडु में ‘अनलॉक’ प्रक्रिया के तहत मिली और ढील, जानिए अन्य राज्यों में क्या है लॉकडाउन का हाल?
 
संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या भी 5 अप्रैल के बाद सबसे कम है, तब कोविड-19 के कारण यहां 15 लोगों की मौत हुई थी। लगातार दो हफ्ते से संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम रहने के कारण रविवार को दिल्ली सरकार ने रेस्तरां और साप्ताहिक बाजारों पर 14 जून से आंशिक छूट देने की घोषणा की थी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी