केरल में Corona के 15000 नए मामले, 99 लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (19:50 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोविड-19 के 15,058 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,90,489 हो गई, वहीं संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

ALSO READ: केरल में क्यों बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण, सरकार के सीरो सर्वे में सामने आएगा कारण
 
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 91,885 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 16.39 प्रतिशत दर्ज की गई। बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार तक 28,439 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 41,58,504 हो गई है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,08,773 है।

ALSO READ: केरल में निपाह वायरस, जान गंवाने वाले लड़के के घर के पास 15000 घरों का सर्वेक्षण
 
राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं। इसके बाद कोझीकोड में 1800 मामले आए, एर्णाकुलम में 1694 मामले, तिरुवनंतपुरम में 1387, कोल्लम में 1216, मलप्पुरम में 1199, पलक्कड़ में 1124, अलप्पुझा में 1118 और कोट्टायम में 1027 मामले आए हैं।

ALSO READ: 'नारकोटिक जिहाद' का मामला : केरल BJP ने कैथोलिक बिशप की सुरक्षा के लिए अमित शाह को लिखा पत्र
 
संक्रमितों में 61 स्वास्थ्यकर्मी हैं, 49 दूसरे राज्य से हैं और 14,336 लोग संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से वायरस की चपेट में आए। हालांकि 612 मरीजों के संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चला है। राज्य में वर्तमान में 5,90,219 मरीजों को विभिन्न जिलों में निगरानी में रखा गया है जिनमें 5,60,694 गृह-क्वारंटाइन या संस्थागत क्वारंटाइन में हैं और 29,525 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख