कोरोना से प्रभावित इन दोनों ही राज्यों में हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या घटी है। महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक 46,511 लोगों की जान जा चुकी है, जो देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का लगभग 35 प्रतिशत है। वहीं, दिल्ली में कोरोना से बीते कुछ दिनों में मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है और अब तक 8159 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वस्थ होने वालों की संख्या 84.78 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 564 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1,32,736 हो गया है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 4047 की कमी के बाद अब सक्रिय मामले घटकर 439,747 हो गए है। (वार्ता)