देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गई है। दीपावाली के त्योहार और ठंड की दस्तक देने के साथ कोरोना वायरस ने राजधानी में अपनी रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की ग्रोथ रेट दस फीसदी की उपर पहुंच गई है जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की ग्रोथ रेट पांच फीसदी के आसपपास ही है।
बीते मार्च में राजधानी में कोरोना वायरस की दस्तक देने के बाद बीते दो दिन में कोरोना के सात सौ (692) नए मरीज सामने आने के बाद राजधानी में डर का माहौल दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को राजधानी में 311 और गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 381 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2352 तक पहुंच गई है।
राजधानी भोपाल का कोलार इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। बीते दिन दो दिनों में कोलार इलाके में दौ सौ से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,वहीं नए भोपाल के गोविंदपुरा,अरेरा कॉलोनी और अवधपुरी इलाकों में तेजी से कोरोना अपने पैर पसार रहा रहा है।
मास्क के खिलाफ चेकिंग अभियान- वहीं राजधानी भोपाल में मास्क को लेकर बड़े पैमाने पर आज से चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान मास्क नहीं लगाए लोगों को पुलिस जुर्माने के साथ-साथ खुली जेल में रख रही है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल जिले में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मास्क नहीं लगाने वालों की वालंटियर ड्यूटी- कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि युवा लोग जो शहर में बिना मास्क के घूम रहे हैं उनको मास्क लगाने की समझाईश देने के लिए वॉलिंटियर्स के रूप में अलग-अलग चौराहों पर खड़ा किया जाए और उनसे लोगों को मास्क लगाने की अपील करने की कार्यवाही कराएं। इसके साथ ही उनको मास्क उपलब्ध कराकर लोगों को मास्क भी बटवाए जाएं।