Corona केस बढ़े तो मध्यप्रदेश में भी कर्फ्यू संभव

शनिवार, 21 नवंबर 2020 (12:14 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने शनिवार को कहा कि यदि राज्य में मामले बढ़े तो ज्यादा प्रभावित जिलों में कर्फ्यू का फैसला किया जा सकता है।
 
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश में अभी लॉकडाउन की स्थिति नहीं है। 20-22 जिलों में 50 से भी कोरोना के केस कम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश की है कि राज्य में कोरोना केस और नहीं बढ़ें। 
 
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना केसेस बढ़ते हैं और जरूरत पड़ती है तो कर्फ्यू लगाने का फैसला किया जा सकता है।
 
चौधरी ने कहा कि हम आवाजाही बंद करने के पक्ष में नहीं है। साथ ही लोगों को महामारी को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश के पांच जिलों में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही फिलहाल स्कूल भी बंद रखने का फैसला किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी