राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले आए सामने

शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (09:07 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार सुबह 579 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सामने आए नए मामलों में 14 कोटा और 4 बीकानेर के हैं।
ALSO READ: Corona पीड़ितों के लिए राजस्थान भाजपा ने जुटाए साढ़े 5 करोड़
कोटा से दर्ज नए मामले संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित तेलघर और चंद्रघाट इलाकों में सामने आए हैं, वहीं बीकानेर में जो 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं, वे पहले से संक्रमित बुजुर्ग महिला के पारिवारिक सदस्य हैं।
 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के अलावा 50 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। जयपुर में अब तक राज्य में सबसे ज्यादा 221 मामले सामने आ चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी