राजस्थान में covid 19 के 30 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 413

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (10:16 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 413 हो गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि झालावाड़ से 7, झुंझुनू से 7, टोंक से 7, बांसवाड़ा से 2, पोकरण-जैसलमेर से 5, बाड़मेर में 2 और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
ALSO READ: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले, संख्या बढ़कर 383
उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर रोगी पहले से ही संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में थे या जिन्होंने हाल-फिलहाल कहीं की यात्रा की है, वहीं बाड़मेर के 2 मामलों में अभी ब्योरा लिया जा रहा है।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी