Corona Virus : महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के 19 मरीज नए मिले, अब तक 29 केस हुए रिपोर्ट

रविवार, 31 दिसंबर 2023 (21:30 IST)
Maharashtra Coronavirus : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए, जिसके बाद महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,72,836 हो गई। राज्य में रविवार तक कोरोना वायरस के नए उप-स्वरूप जेएन.1 के 29 मामले सामने आए हैं।
 
बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 12,405 नमूनों की जांच की गयी जबकि संक्रमण की दर 1.05 बनी हुई है। इस दौरान राज्य में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
 
राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 51 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 80,23,576 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से कोविड​​-19 और इसके नए उप-स्वरूप जेएन.1 तथा इन्फ्लूएंजा सहित श्वसन रोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने का आग्रह किया है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों से ऐहतियाती कदम उठाने की भी अपील की है। एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी