JN.1 उपस्वरूप से संक्रमित सभी 19 रोगियों में हल्के लक्षण
संक्रमण से उबरे JN.1 संक्रमित मरीज
JN.1 threat in Mumbai : महाराष्ट्र के मुंबई में कोविड-19 के उपस्वरूप JN.1 से 19 लोग संक्रमित पाए गए। महानगर में पिछले 40 दिनों में 394 कोरोना मरीज मिले हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी दक्षा शाह ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग (WGS) विश्लेषण में जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित पाए गए 22 लोगों में 19 लोग मुंबई के हैं। 2 नमूने शहर के बाहर के मरीजों के थे और 1 डुप्लिकेट था।
महानगर पालिका द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ये नमूने पिछले महीने परीक्षण के लिए भेजे गए थे और सोमवार को इनकी रिपोर्ट आई।
इसमें बताया कि शहर में जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित सभी 19 रोगियों में हल्के लक्षण थे और उनमें से 2 को अन्य बीमारियां थीं। मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।