21 राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक, महाराष्‍ट्र में सबसे ज्यादा मामले, जानिए क्या है टॉप 3 राज्यों का हाल...

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (10:52 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 653 संक्रमित पाए गए। इनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167, दिल्ली में 166 और केरल में 57 मामले हैं।

ALSO READ: बड़ी खबर, BCCI प्रमुख सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 21 राज्यों में ओमिक्रॉन से 653 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 186 संक्रमण से उबर चुके हैं।
 
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 72 लाख 87 हजार 547 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 142 करोड़ 46 लाख 81 हजार 736 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
 
पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 6358 नए मामले सामने आए, 6450 लोग कोविड से मुक्त हुए। देश में अभी 75 हजार 456 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.22 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3 करोड़ 42 लाख 43 हजार 945 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है।

Koo App

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी