बड़ी खबर, BCCI प्रमुख सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (10:09 IST)
कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सोमवार देर रात कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। 
 
फैंस के बीच दादा के नाम से लोकप्रिय गांगुली को वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया है। उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है।
 
गांगुली को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। जैसे ही सौरव गांगुली के कोरोना संक्रमित होने की खबर से उनके समर्थकों में चिंता दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें 'गेट वैल सून' कहा जा रहा है। 
 
Koo App
Former #India skipper and the current Board of Control for Cricket in India (#BCCI) president #SouravGanguly has tested positive for #COVID19 and admitted to a #Kolkata hospital. Photo: IANS (File) - IANS (@IANS) 28 Dec 2021
गांगुली एक साल के अंदर तीसरी बार अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले जनवरी 2021 में हार्ट अटैक के चलते उन्हें 2 बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी