चीन में 1 वर्ष से अधिक समय के बाद Covid 19 से 2 लोगों की मौत, यात्रा प्रतिबंध लगाए

शनिवार, 19 मार्च 2022 (10:09 IST)
बीजिंग। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने शनिवार को देश में कोरोनावायरस संक्रमण से 2 लोगों की मौत की पुष्टि की, जो जनवरी 2021 के बाद से मृतक संख्या में दर्ज पहली बढ़ोतरी है। देश में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के काफी मामले हैं। संक्रमण से दोनों मौत उत्तर-पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो गई है।

ALSO READ: Coronavirus Cases Today: कोरोना के नए मामलों में आज 18 फीसदी की गिरावट, पिछले 24 घंटों में 2075 नए केस दर्ज
 
चीन में शनिवार को संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए, जो संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से जुड़े हैं। इनमें से अधिकतर मामले जिलिन प्रांत से सामने आए। संक्रमण के प्रसार को राकने के लिए जिलिन प्रांत में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं और लोगों को यात्रा के लिए पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य बनाया गया है। चीन के वुहान से 2019 के अंत में फैले संक्रमण के बाद से अब तक 4,636 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों को अप्रैल 2020 में एक बार अद्यतन किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी