उज्जैन। मध्यप्रदेश में अभी तक कहीं से भी कोरोना वायरस (Corona Virus) का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन उज्जैन में कोरोना के संदिग्ध डॉक्टर दंपति को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। चूंकि दोनों हाल ही में थाईलैंड से लौटे हैं। अत: उनकी रिपोर्ट को जांच के लिए भेजा गया है।
डॉक्टर दंपति को कोरोना के संदेह में माधव नगर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उनके सैंपल लेकर जांच के लिए इंदौर भेजे गए हैं। डॉक्टर दंपति 2 मार्च को थाईलैंड घूमने गए थे। 7 मार्च को वे वहां से लौटे, इसके बाद से उन्हें सर्दी-खांसी और गले में इनफेक्शन की शिकायत बनी हुई थी।
उज्जैन के नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया थाईलैंड से आने के बाद ही दंपति का स्वास्थ्य खराब होने लगा था। उन्होंने अपना इलाज कराया, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर कोरोना के संदेह के चलते सोमवार को उन्हें माधव नगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। सोनानिया ने कहा कि रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।