महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2369 नए मामले, दिल्ली में 628 केस

मंगलवार, 28 जून 2022 (00:39 IST)
मुंबई/नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2,369 नए मामले सामने आए और 5 मरीजों की मौत हो गई। दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली में 628 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई।
 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से मौत होने के सभी मामले मुंबई से सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 79,65,035 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,47,910 तक पहुंच गई।
 
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,402 लोग स्वस्थ हुए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 77,91,555 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया राज्य में वर्तमान में 25,570 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
दिल्ली में 628 नए मामले : राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले मिले और दैनिक संक्रमण दर 8.06 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
 
दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,32,026 तक पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,256 हो गई है। गौरतलब है कि विभाग ने रविवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था।
 
शनिवार को दिल्ली में कोविड​​-19 के कारण छह मरीज़ों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी। शुक्रवार को 1,447 कोविड मामले मिले थे, एक मरीज़ की मौत हुई थी और संक्रमण दर 5.98 प्रतिशत थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी