बड़ी खबर, हैदराबाद की 2 कंपनियों के पास कोरोना वैक्सीन की 25 करोड़ खुराक

बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (15:56 IST)
हैदराबाद। हैदराबाद के दो प्रमुख टीका निर्माता, ‘बायोलॉजिकल ई लिमिटेड’ और ‘भारत बायोटेक’ के पास कोविडरोधी टीकों की लगभग 25 करोड़ खुराक का भंडार है जिसे वे ऑर्डर मिलने पर भेजने के लिए तैयार हैं।
 
‘बायोलॉजिकल ई’ के पास उसके कोविड रोधी टीके कॉर्बेवैक्स की करीब 20 करोड़ खुराक का भंडार है जबकि ‘भारत बायोटेक’ के पास कोवैक्सीन की करीब पांच करोड़ खुराक का भंडार है।
 
‘बायोलॉजिकल ई’ के कार्यकारी उपाध्यक्ष (विनिर्माण) डॉ. विक्रम पाराड़कर ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रति वैक्सीन निर्माण की प्रतिबद्धता का पालन करते हुए कंपनी ने कॉर्बेवैक्स की कुल 30 करोड़ खुराक का उत्पादन किया। ‘बायोलॉजिकल ई’ ने मार्च 2022 में 10 करोड़ खुराकों की सरकार को सफलतापूर्वक आपूर्ति की।
 
पराड़कर ने बताया कि वर्तमान में, हमारे पास लगभग 20 करोड़ खुराक हैं जिनका पूरी तरह से परीक्षण किया गया है और जब भी हमें ऑर्डर मिलता है, हम आपूर्ति के लिए तैयार हैं। इसके अतिरिक्त, हमने एंटीजन के समतुल्य 20 करोड़ खुराक का निर्माण किया जो हमें कॉर्बेवैक्स तैयार उत्पाद के निर्माण को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि ‘बायोलॉजिकल ई’ भविष्य के ऑर्डर के आठ सप्ताह के भीतर अतिरिक्त टीके की आपूर्ति शुरू कर सकती है और अपनी योग्य निर्माण क्षमता के अनुसार मासिक आधार पर कॉर्बेवैक्स की लगभग 10 करोड़ खुराक का निर्माण और आपूर्ति कर सकती है।
 
‘भारत बायोटेक’ ने कहा कि वैक्सीन निर्माता के पास कोवैक्सीन की पांच करोड़ से अधिक खुराक शीशियों में उपलब्ध है, और दवा सामग्री के रूप में 20 करोड़ से अधिक खुराक हैं। उत्पाद की मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त उत्पादन क्षमता भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि टीके के नए स्टॉक उपलब्ध हैं और आपूर्ति के लिए तैयार हैं। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी