हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 2534 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 1.5 लाख के पार हो गई। वहीं संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 927 हो गई।
एक सरकारी बुलेटिन में नौ सितंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए गुरुवार को बताया गया कि राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 1,50,176 हो गई है। वहीं 32,106 लोगों का इलाज चल रहा है।
बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमण के 327 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 195, नलगोंडा में 149 और मेडचल मल्काजगिरी में 132 नए मामले सामने आए हैं।
अब तक राज्य में इस संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 1,17,143 हो गई है। नौ सितंबर को राज्य में 63,107 नमूनों की जांच हुई। वहीं अब तक राज्य में कुल 19,53,571 नमूनों की जांच हो चुकी है।