नई दिल्ली। देश में अब तक कोरोना के 97 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और इस समय मात्र 3.83 लाख सक्रिय मामले हैं। अभी तक देश में कोरोना से 1.40 लाख से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं और कुल 14.8 करोड़ कोरोना जांच की जा चुकी है। कोरोना से अब तक 91,78,946 मरीज ठीक हो गए हैं और पिछले 24 घंटों में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,567 नए मामले सामने आए और 39,045 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को यहां नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना के मामलों की संख्या 97.03 है और इसी तरह कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 102 प्रति 10 लाख है। देश में प्रति 10 लाख की आबादी में किए जाने वाले परीक्षणों की संख्या 1,07,836 है।