इंदौर। इंदौर में रविवार को 31 और मरीजों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके कारण कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1200 के पार चला गया है। कोरोना से 3 और मौतों के बाद शहर में मरने वालों की कुल संख्या 60 पर पहुंच गई है। रविवार को 16 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अरबिंदो और मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने अपने फाइनल मेडिकल बुलेटिन में बताया कि रविवार को 298 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई, जिसमें से 268 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 31 मरीजों की पॉजिटिव। इस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल 1207 पर पहुंच गई है।
अरबिंदो से जिन लोगों को डिस्चार्ज किया उनमें फरहा खान, सुनील कुमार कापड़िया, आलिया अंसारी, फयाज अंसारी, राजेश गुप्ता, अब्बा अली आरिफ, अनास हनीफ, मोहम्मद युसूफ, कान्हा वर्मा, सेंधवा के अनास, अयाज और सुल्ताना शामिल हैं।