बेंगलुरु के इंटरनेशनल स्कूल में फूटा कोरोना बम, 33 स्टूडेंट्स संक्रमित

शनिवार, 27 नवंबर 2021 (13:01 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के एक इंटरनेशनल स्कूल में कोरोना बम फूटने से हड़कंप मच गया। इस स्कूल में 33 स्टूडेंट्स और 1 स्टाफ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं
 
बेंगलुरु अर्बन के जिला स्वास्थ्‍य अधिकारी ने कहा कि सभी एसिम्पमैटिक है और इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। इनमें से 2 को उनके पैरेंट्स नागपुर और हैदराबाद ले गए। इन राज्यों को सूचना दे दी गई है। जिस स्टाफ सदस्य को कोरोना संक्रमित पाया गया है, उसे वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे।
 

33 students, 1 fully vaccinated staff test positive for COVID at The International School, Bengaluru; isolated. They're asymptomatic. 2 of them taken by their parents to Nagpur & Hyderabad, cross notification sent to the States. Campus sealed: Dist Health Officer, Bengaluru Urban

— ANI (@ANI) November 26, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 30 दिनों में 10 बड़े राज्यों में 2,400 छात्र कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें अधिकतर ऐसे 18 वर्ष के ऊपर के हैं और वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। संक्रमित छात्रों में सबसे ज्यादा 1,700 स्टूडेंट महाराष्ट्र के हैं। कर्नाटक में हाल ही में 182 मेडिकल विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि नवंबर में ही ओडिशा में 75, राजस्थान में 20 मामले सामने आए हैं।
 
इसी तरह अन्य राज्यों में भी विद्यार्थियों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। संक्रमित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शिक्षण संस्थाओं को फिर से बंद करने की मांग शुरू कर दी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी