वाशिंगटन। कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है।कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की उड़ाने रद्द करने का फैसला किया है। फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि वह 100 दिनों के भीतर कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खिलाफ नया टीका विकसित कर लेंगे।
दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा है कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि कोरोना वायरस का वैरिएंट ओमीक्रोन से बचने में उसका टीका सक्षम है या नहीं, लेकिन वह करीब 100 दिनों में वेरिएंट के खिलाफ एक नया टीका विकसित कर लेंगे।