इन्दौर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार, 342 नए मरीज मिले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (02:05 IST)
इंदौर। इंदौर (Indore news) में कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों का आंकड़ा 31 हजार के पार चला गया है। पिछले 2 दिनों से जरुर नए कोरोना मरीजों के सामने आने की संख्या घटी है। गुरुवार को 342 मरीज सामने आए जबकि 5 मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी। अब तक शहर में कोरोना 654 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। यह जानकारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार शहर में 342 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि देश की तरह इंदौर में भी मरीजों की संख्या कम होती जा रही है।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि गुरुवार को इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 31 हजार 96 पर पहुंच गई है। शहर के विभिन्न अस्पतालों से 106 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 26669 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी