डॉ. शर्मा ने बताया कि प्लाज्मा चढ़ाने के लिए चिकित्सकों की टीम ने कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों के रक्त के नमूने ले लिए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए व्यक्ति का प्लाज्मा लेकर गंभीर या स्टेज-टू के मरीजों के इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर की अनुमति के साथ सरकार लोगों का इस तरीके से इलाज शुरू कर देगी।
उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,061 हो गयी है। इनमें से 493 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 198 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि देश में सर्वाधिक लगभग 79 हजार जांच राजस्थान में हुई है।