पिछले 2 महीने में गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय के 374 पुलिसकर्मी निकले संक्रमित

शुक्रवार, 14 मई 2021 (12:38 IST)
नोएडा (यूपी)। कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान 15 मार्च से शुक्रवार तक गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात 374 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में वरिष्ठ अधिकारी, इंस्पेक्टर, उपनिरीक्षक, हेडकांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं।

ALSO READ: बड़ी खबर, अमेरिका में कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों को मास्क की जरूरत नहीं
उन्होंने बताया कि अब तक 136 पुलिसकर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि कुछ कर्मियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों, गृह क्वारंटाइन में चल रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर में एक उपनिरीक्षक सहित 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।


पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों की भी कोविड-19 की जांच कराई जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी