केंद्र सरकार ने आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने वाले ऐप्स पर बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने उल्लू (Ullu) समेत 25 ऐप पर बैन लगाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पोर्नोग्राफिक्स कंटेंट और आपत्तिजनक ऐड दिखाने वाले ऐप्स की पहचान करते हुए यह कदम उठाया है।
सरकार की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को निर्देश दिया है कि वे इन 25 ऐप्स को अपने-अपने सर्वर से ठप करें और इनकी पहुंच को तुरंत बंद कर दें। स्टोरीबोर्ड18 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह कदम अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।
क्यों लगाया बैन : मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के मुताबिक, बैन की गई सभी ऐप्स और वेबसाइट्स पोनोग्राफिक कंटेंट समेत आपत्तिजनक ऐड दिखाते हैं। ऐसे में ये आईटी एक्ट, 2000 के सेक्शन 67 और सेक्शन 67ए, भारतीय न्याय संहिता, 2023 के सेक्शन 294 और इनडिसेंट रिप्रेजेंटेशन ऑफ वुमन (प्रॉहिबिशन) एक्ट, 1986 के सेक्शन 4 समेत कई नियमों का उल्लंघन करते हैं। यही कारण है कि इन पर बैन लगाया गया है।
क्या कहा एकता कपूर ने : बता दें कि बैन किए गए ऐप्स में ALTT का भी नाम शामिल है जो पहले ऑल्ट बालाजी था। जिसकी संस्थापक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर थीं। टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने उन खबरों पर रिएक्शन दिया है जिनमें कहा गया है कि उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTT को भारत सरकार ने 'अश्लील कंटेंट' स्ट्रीम करने के कारण बैन कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका और उनकी मां शोभा कपूर का बैन किए गए ऐप आल्ट से कोई लेना देना नहीं है।
Edited By: Navin Rangiyal