Corona India Update: संक्रमण के 37,875 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्‍या घटी

बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (10:39 IST)
नई दिल्ली। देश में 1 दिन में कोविड-19 के 37,875 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,30,96,718 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,91,256 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 369 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,41,411 पर पहुंच गई।

ALSO READ: How to Clean Mask at Home : मास्क की साफ-सफाई कैसे करें,कैसे रखें अपना ध्यान
 
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,608 मामलों की कमी दर्ज की गई।

ALSO READ: बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, कैसे बढ़ाएं अपनी इम्यू‍निटी
 
देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी, वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले 1 करोड़ के पार, 4 मई को 2 करोड़ के पार और 23 जून को 3 करोड़ के पार चले गए थे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी