रमोल थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर पुलिस ने रविवार को एक दोपहिया वाहन पर सवार 4 लोगों को रोका। उन्होंने बताया कि उनके पास से रेमडेसिविर की 4 शीशियों को जब्त किया गया है। वे इन इंजेक्शनों को जरूरतमंद लोगों को अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने की योजना बना रहे थे। अधिकारी ने बताया कि चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं और कानूनों में मामला दर्ज कर लिया गया है।
गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने शनिवार को कहा था कि पुलिस रेमडेसिविर और कोविड-19 के इलाज में काम आ रही अन्य दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़ी निगाह रख रही है। पुलिस ने शनिवार को सूरत में नकली रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनी का भांड़ाफोड़ किया था। कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के बाद रेमडेसिविर की मांग में इजाफा हुआ है। (भाषा)