'वेबदुनिया' से बातचीत में स्वास्थ्य विभाग के नोडल ऑफिसर डॉक्टर आरके पहारिया ने बताया कि जो 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से 3 एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो हाल में ही दुबई से भारत लौटे थे। वहीं एक अन्य शख्स, जो पॉजिटिव पाया गया है, वह जर्मनी, फ्रांस और स्विट्जरलैंड की यात्रा करके दिल्ली से होते हुए जबलपुर पहुंचा था।