ICMR का 4th Sero Survey : तीसरी लहर की आशंका के बीच 40 करोड़ लोगों को अभी भी Corona संक्रमण का खतरा

Webdunia
मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (17:02 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आशंकाएं बरकरार हैं। इस बीच राष्ट्रीय सीरो सर्वे का चौथा चरण हुआ है। इसमें 6-17 वर्ष की आयु के बच्चे को शामिल किया गया था। भारत में 6 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या के 67.6 प्रतिशत हिस्से में जून-जुलाई में आईसीएमआर के नवीनतम राष्ट्रीय सीरो सर्वेक्षण में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी पाई गई।
ALSO READ: Pegasus के खिलाफ सरकार ने दिए जांच के आदेश, 300 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की जासूसी का है आरोप
एक तिहाई जनसंख्या में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी नहीं पाई गई, जिसका मतलब है कि करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा है। ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि राष्ट्रीय सीरो सर्वे का चौथा चरण जून-जुलाई में 21 राज्यों के 70 ज़िलों में आयोजित किया गया।

इसमें 6-17 वर्ष की आयु के बच्चे शामिल थे। सरकार के मुताबिक सर्वेक्षण में शामिल किए गए स्वास्थ्यकर्मियों में 85 प्रतिशत में सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई, जबकि स्वास्थ्य कर्मियों में 10 प्रतिशत को अब तक टीका नहीं लगा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख