देशभर में एक और जहां केंद्र और राज्य सरकार कोरोनावायरस (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों की भारी लापरवाहियों से संक्रमण का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक मामला असम के रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां कोरोना की जांच से बचने के लिए 400 यात्री भाग खड़े हुए, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना विस्फोट को देखते हुए असम ने अपने राज्य में आने वाले यात्रियों पर कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं। सरकार के आदेश के अनुसार राज्य के बाहर से आने वाले सभी ट्रेन और हवाई यात्रियों को 7 दिन के अनिवार्य होम क्वारंटीन में जाना होगा। असम सरकार के आदेश के अनुसार हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर सभी यात्रियों के आगमन पर कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।