ब्राजील में 464 और Corona संक्रमितों की मौत, संक्रमण के 20,503 नए मामले सामने आए

Webdunia
सोमवार, 2 अगस्त 2021 (10:47 IST)
मुख्‍य बिंदु
रियो डी जनेरियो। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,503 नए मामले सामने आए, वहीं 464 और मरीजों की मौत हो गई। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 99 लाख 38 हजार 358 हो गया तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5 लाख 56 हजार 834 हो गई है।

 
मंत्रालय ने कहा है कि देश कोरोना महामारी की नई लहर का सामना कर रहा है और इससे अस्पतालों के समक्ष मरीजों के उपचार को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। ब्राजील में अब तक 14.20 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम 1 डोज दिया गया है जबकि 4.14 करोड़ से ज्यादा लोग इसके पूरे डोज ले चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में ब्राजील विश्व में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे तथा मृतकों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख