जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। समाचार भिजवाए जाते समय तक 18 और लोगों की मौत हो चुकी थी। कल और परसों 53 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़कर 2215 हो गया है। कोरोना को काबू में करने के लिए श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, कुलगाम, पुलवामा, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, रियासी और उधमपुर सहित 11 जिलों में कल शाम 7 बजे से सोमवार शाम 7 बजे पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।