गुजरात में संक्रमितों की संख्या 538, अब तक 26 लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (13:28 IST)
गांधीनगर। गुजरात में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 22 मामले सामने आने के साथ 20 जिलों में संक्रमितों की कुल संख्या 538 हो गई है जबकि दो लोगों की मौत होने के कारण मरने वालों की संख्या 26 हो गई है।

 
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने सोमवार को बताया कि पिछले 12 घंटों में अहमदाबाद में 13, सूरत में पांच, बनासकांठा में दो, आणंद और वडोदरा में एक-एक नए मामले आए हैं जिनमें नौ महिलाएं और 13 पुरुष हैं।

राज्य में संक्रमण के 22 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 538 हो गई है। कोरोना वायरस से 33 में से अब तक 20 जिले प्रभावित हैं।
 
 जयंती रवि ने बताया कि 76 साल के एक पुरुष की अहमदाबाद और 27 साल के एक युवक की वडोदरा में मौत होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। वे क्रमश: एक हृदय और फेंफड़ों की तथा दूसरा डेंगू की बीमारी से भी पीड़ित था।

अस्पताल में भर्ती लोगों में से अब तक कुल 47 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। वेंटीलेटर पर चार मरीज हैं और 461 लोगों की हालत स्थिर है।
 
अहमदाबाद में अब तक सर्वाधिक 295, वडोदरा में 102, सूरत में 33, भावनगर में 23, राजकोट में 18, गांधीनगर में 15, पाटण में 14, आणंद में नौ, भरूच आठ, कच्छ में चार, पोरबंदर और छोटा उदेपुर में तीन-तीन, बनासकांठा, महेसाणा और गिर-सोमनाथ में दो-दो तथा दाहोद, साबरकांठा, जामनगर, मोरबी और पंचमहाल में एक-एक मामला है जिनमें 33 लोगों ने विदेश यात्रा की थी, 32 लोगों ने देश में यात्रा की है तथा 473 अन्य स्थानीय हैं।
 
राज्य में 14 हजार 204 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। उसमें से 1442 लोग सरकारी अस्पतालों में क्वारंटीन में और 12 हजार 584 लोगों को घरों में और 178 लोगों को निजी क्वारंटीन में रखा गया है। अब तक कुल 13257 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें 12446 की रिपोर्ट निगेटिव और 538 की पॉजिटिव हैं तथा 273 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

पिछले 24 घंटे में 2263 लोगों की जांच की गई। उनमें 1945 रिपोर्ट निगेटिव, 45 लोगों के पॉजिटिव और 273 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। 
 
राज्य के शहरों में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अहमदाबाद शहर में क्लस्टर 14 इलाकों, राजकोट सात, भावनगर तीन, सूरत और वडोदरा में दो-दो यानी कुल 28 इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है, जहां 167 टीमों द्वारा एक लाख 75 हजार 360 लोगों का सघन सर्वे किया जा रहा है।

राज्य में क्लस्टर क्वारंटीन शुरू किया गया है। इस रोग के चिह्नित लोगों को ढूंढ-ढूंढकर उनका उपचार किया जा रहा है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख