बुलंदशहर/सहारनपुर/बस्ती। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर, सहारनपुर और बस्ती में क्रमश: कोरोना (Corona) संक्रमण के 13, 10 और 4 मामले सामने आए हैं। सहारनपुर में जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें 5 जमाती हैं।
बुलंदशहर में मृतक चिकित्सक की पत्नी तथा बेटे का भी सेंपल टेस्ट पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि गत 11 अप्रैल की सुबह कस्बा शिकारपुर क्षेत्र के चिकित्सक की सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो जाने के बाद उनकी पत्नी व बेटे का भी सेंपल सफदरजंग अस्पताल के प्रबंधन द्वारा कराया गया।
इस रोग के मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सोढ़ी ने सोमवार को यहां बताया कि सुबह मिली रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 5 जमाती पश्चिम बंगाल के हैं। दो सहारनपुर से हैं। तीन अन्य हैं।
बस्ती में मिले 4 और मरीज : बस्ती जिले में कोरोना से संक्रमित 4 और मरीज मिलने के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की तादाद 13 हो गई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सोमवार को बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 155 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 151 नमूने नेगेटिव और 4 पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए चारों व्यक्ति मोहल्ला तूर कहिया नगर पालिका क्षेत्र के निवासी हैं, जहां के निवासी एक व्यक्ति की पिछले दिनों इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई थी। (वार्ता)