सिंगापुर में Corona संक्रमण के 544 नए मामले, Lockdown में ढील शुरू

मंगलवार, 2 जून 2020 (16:37 IST)
सिंगापुर। सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona) से संक्रमण के 544 नए मामले सामने आए। इस बीच देश में करीब दो महीने से जारी लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद पहले चरण में कम जोखिम वाले व्यवसायों को फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में केवल एक सिंगापुर का नागरिक है और बाकी सभी लोग विदेशी कर्मचारी हैं जो यहां तंग डॉर्मिटरी में रहते हैं। ऐसे स्थान कोरोना वायरस के प्रमुख केंद्र के रूप में सामने आए हैं। सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35 हजार 836 हो गई है।
 
कोविड-19 के कारण एक चीनी नागरिक की मौत के बाद बीमारी के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार पहला दिन था। कम जोखिम वाले व्यवसायों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। इसके तहत स्कूलों में भी सीमित गतिविधियों के लिए मंजूरी दी गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी