Corona virus : राजस्थान में संक्रमण के 57 नए मामले आए सामने

शनिवार, 9 मई 2020 (11:24 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले शनिवार को सामने आए जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,636 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर में 20, जयपुर में 15, अजमेर में 11, पाली में 3 और चुरू एवं राजसमंद में 2-2 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 3,636 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
ALSO READ: राजस्थान में हुआ चमत्कार, 3 दिन की बच्ची Corona को मात देकर घर लौटी
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 103 है। जयपुर में संक्रमण के कारण 54 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी-न-किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
ALSO READ: COVID-19: राजस्थान में लागू हुआ महामारी अध्यादेश 2020, नियम तोड़ने पर 10000 का जुर्माना और 2 साल की कैद
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी