COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में Corona के 5818 नए मामले आए सामने

रविवार, 4 अप्रैल 2021 (00:12 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 5818 नए लोगों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक किसी 1 दिन की यह सर्वाधिक संख्या है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,63,796 हो गई है।

राज्य में शनिवार को 52 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी, वहीं राज्य में संक्रमित 36 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के 5818 नए मामले आए हैं, जिनमें रायपुर जिले के 2287, दुर्ग के 857, राजनांदगांव के 341, महासमुंद के 303, बिलासपुर के 342 और कोरबा के 221 मामले शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,63,796 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,23,201 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं तथा 36,312 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 4283 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 70,691 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोनावायरस संक्रमित 939 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोनावायरस संक्रमण पर काबू के लिए नमूनों की जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक प्रियंका शुक्ला ने बताया कि राज्य के विशेष कोविड अस्पतालों में कुल 4051 बिस्तर हैं, वहीं 65 कोविड केयर सेंटर में 8780 बिस्तर हैं। इसके अलावा 78 निजी अस्पतालों में 3134 बिस्तर हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी