नई दिल्ली। देश में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीकों की कुल 7.44 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 89,53,552 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई है और 53,06,671 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। यह जानकारी शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की शाम 8 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक टीके की 7,44,42,267 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
इनमें से 89,53,552 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई है और 53,06,671 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। अग्रिम मोर्चा के 96,19,289 कर्मियों को पहली खुराक और 40,18,526 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है।
इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4,57,78,875 लाभार्थियों को पहली खुराक और 7,65,354 लाभार्थियों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
मंत्रालय ने बताया, शनिवार की शाम आठ बजे तक टीके की 13,00,146 खुराक दी गई। आज देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण का 78वां दिन था। इनमें से 11,86,621 लाभार्थियों को पहली खुराक और 1,13,525 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई।
इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 11,23,851 और 78,012 लाभार्थियों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गई। देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी को शुरू की गई थी और पहले स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया था। वहीं अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू किया गया था।