CoronaVirus Live Updates : बिहार में 11 ‍अप्रैल तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद

शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (23:40 IST)
नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी पकड़ रहा है। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...


11:42 PM, 3rd Apr
-गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 2,815 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 लाख 15 हजार 563 हो गए हैं। गुजरात में अब 14,298 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 161 मरीजों की हालत गंभीर हैं।

-बिहार में राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 11 अप्रैल तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह आपदा प्रबंधन समूह की शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए 11 के बाद का निर्णय आगे लिया जाएगा। 
-झारखंड में पिछले 24 घंटे में 873 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो गई। 161 लोग स्वस्थ हुए हैं। 

11:41 PM, 3rd Apr
-प्रयागराज जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 398 नए मामले सामने आए, वहीं तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक, शनिवार को कुल 7,401 नमूने लिए गए जिसमें से 398 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

11:41 PM, 3rd Apr
-पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,705 नए मामले सामने आए और इस दौरान हरियाणा में 1,959 और लोग संक्रमित पाए गए। पंजाब सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से राज्य में 49 और मरीजों की मौत हो गई। इस बीच, हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 10 और मरीजों की मौत हो गई। इस बीच, पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि इस महीने के भीतर 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों को टीका दिया जाए।

08:49 PM, 3rd Apr

-महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 49 हजार 447 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं और 277 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 37 हजार 821 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में राज्य में 4 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। करीब 5 लाख लोग अब तक कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 55 हजार 656 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29 लाख 53 हजार 523 हो गए हैं। 

08:45 PM, 3rd Apr
-कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 4 हजार 373 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10.10 लाख और मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हजार 610 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विभाग ने बताया कि दिन में संक्रमण मुक्त होने के बाद 1,959 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
 
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि शनिवार को सामने आए कुल 4,373 नए मामलों में से 3,002 मामले अकेले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से सामने आए हैं। राज्य में अब तक संक्रमण के 10 लाख 10 हजार 602 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 12 हजार 610 लोगों की मौत हो चुकी है और 9 लाख 61 हजार 359 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

05:48 PM, 3rd Apr
ओडिशा के 10 शहरों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा। सुंदरगढ़, झारसूगुडा, संबलपुर, बारगढ़, बोलांगीर, नवापाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरि में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। सरकार ने राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच यह फैसला लिया है।

05:06 PM, 3rd Apr

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 567 मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। 2904 लोगों की रिकवरी भी हुई है। फिलहाल दिल्ली में 12 हजार 647 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 11 हजार 60 लोगों की मौत हो चुकी है। 

05:03 PM, 3rd Apr
-द्रमुक सांसद कनिमोई जांच में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं और उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कनिमोई ने संक्रमित होने के बाद विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान कार्यक्रम रद्द कर दिया है। 

05:01 PM, 3rd Apr
-कर्नाटक में कई क्षेत्रों के दबाव बनाए जाने के बावजूद सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों में कोई छूट नहीं दिए जाने का संकेत देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के" सुधाकर ने शनिवार को कहा कि स्थिति को काबू से बाहर जाने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाया जाना अपरिहार्य था।
 
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों वाली तकनीकी सलाहकार समिति के परामर्श पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और स्थिति की समीक्षा के बाद अगर चीजें 20 अप्रैल तक नियंत्रण में रहती हैं तो फिर से गतिविधियों को बहाल कर दिया जाएगा।

02:03 PM, 3rd Apr
-छत्तीसगढ़ प्रति दस लाख की आबादी में रोजाना कोरोना जांच में देश में तीसरे स्थान पर है।
-इस मामले में केवल महाराष्ट्र और गुजरात ही छत्तीसगढ़ से आगे हैं। प्रदेश में रोजाना प्रति दस लाख की आबादी पर औसत 1409 सैंपलों की जांच की जा रही है।
-कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए अब तक यहां कुल 58 लाख 32 हजार 740 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

01:58 PM, 3rd Apr
-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर बांग्लादेश की सरकार ने 7 दिन का लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है। लॉकडाउन 5 अप्रैल से प्रभावी होगा।
-शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 50 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 9155 हो गई।
-बांग्लादेश के सार्वजनिक प्रशासन राज्य मंत्री फरहाद हुसैन ने बताया कि सभी दफ्तर और अदालतें लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी, लेकिन उद्योगों तथा मिलों को रोटेशन के आधार पर संचालित करने की इजाजत होगी। 

11:13 AM, 3rd Apr
-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पांच अप्रैल को शिवपुरी जिले के पोहरी और अशोकनगर जिले के मुंगावली के दौरे को स्थगित कर दिया है।
-चौहान ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब मणिखेड़ा समूह जलप्रदाय योजना, राजघाट बांध समूह जलप्रदाय योजना आदि के भूमिपूजन का कार्य किसी अन्य अवसर पर किया जाएगा।
-चौहान के साथ वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस यात्रा पर जाने वाले थे।

11:08 AM, 3rd Apr
-महाराष्ट्र के पालघर जिले में फिल्म का सेट तैयार करने के दौरान कोविड-19 निर्देशों का पालन नहीं किए जाने के संबंध में पुलिस ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े कुछ सदस्यों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
-अधिकारी ने बताया कि पालघर में वसई के सनसिटी ग्राउंड में 24 मार्च को फिल्म का सेट तैयार करने का काम चल रहा था। उस वक्त वहां सैकड़ों लोग काम कर रहे थे।
-पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो एक भी कामगार मास्क लगाए हुए नहीं मिला और ना ही उचित दूरी के नियमों का पालन हो रहा था।
-महामारी शुरू होने के बाद से महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे ज्यादा 47,287 मामले सामने आए।
 

10:08 AM, 3rd Apr
-भारत में कोविड-19 के 89,129 नए मामले, 714 की मौत।
-स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 1,23,92,260 कोरोना संक्रमित, 6,58,909 एक्टिव केसेस और 1,64,110 की मौत।


09:53 AM, 3rd Apr
-मुरादाबाद के सब्जी बाजार में शनिवार को उमड़ी भीड़, यहां कल 15 नए मामले सामने आए थे।  


09:35 AM, 3rd Apr
-मराठवाड़ा में कोरोना संक्रमण के 5, 253 नये मामले, 84 की मौत
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 5253 नए मामले दर्ज किए और 84 मरीजों की मौत हो गई।
-मराठवाड़ा के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,427 नये मामले सामने आये और 33 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 1346 नये मामले सामने आये और 23 लोगों की मौत हो गई।
-जालना में 493 नये मामले सामने आये और 9 लोगों की मौत हो गई। लातूर में 769 नये मामले आये और सात मरीज की मौत हो गई। परभणी में 367 नये मामले सामने आये और छह लोगों की मौत हो गई।
-हिंगोली में 176 नये मामले सामने आये तथा चार व्यक्ति की मौत हुयी, बीड में 383नये मामले सामने आये तथा दो मरीजों की मौत हुयी तथा उस्मानाबाद में 292 नये मामले सामने आये।

09:03 AM, 3rd Apr
-कोरोना से जंग में सरकार ने बदला प्लान, तेज हुई टीकाकरण अभियान की रफ्तार 
-भारत में अब तक लगाए गए कोविड-19 टीकों की संख्या 7 करोड़ को पार कर गई है।
-शुक्रवार को रात आठ बजे तक 12,76,191 टीके लगाए गए। देश में रात आठ बजे तक कुल 7,06,18,026 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 6,13,56,345 लोगों को पहली खुराक दी गई है, जबकि 92,61,681 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
-देश भर में कोविड-19 टीकाकरण के 77वें दिन शुक्रवार को रात आठ बजे तक कुल 12,76,191 टीके लगाए गए। मंत्रालय ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4,29,37,126 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है।
-स्वास्थ्य मंत्रालय की शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 1,23,03,131 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

09:00 AM, 3rd Apr
-मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,777 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,00,834 हो गई है।
-पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 16 और व्यक्तियों की मौत के बाद प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,014 हो गई है। 
-प्रदेश में कुल 3,00,834 संक्रमितों में से अब तक 2,77,484 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 19,336 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 

09:00 AM, 3rd Apr
-जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमेयर ने कहा कि देश में आगामी सप्ताहों में कोरोना वायरस से संबंधित गंभीर प्रतिबंध लगाये जा सकते है।
-उन्होंने कहा कि जर्मन समाज में सार्वजनिक विश्वास संकट के साथ शक्तिहीनता और निराशा की भावना फैल रही है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी