ईरानी ने दी जानकारी, Corona से 645 बच्चे हुए अनाथ, 'पीएम केयर्स' बाल योजना की घोषणा

गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (16:16 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को बताया कि देशभर में 645 बच्चों ने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो दिया। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते कहा कि राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा दी की गई जानकारी के अनुसार अप्रैल 2021 से 28 मई 2021 तक कुल 645 बच्चों ने कोविड महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया।

ALSO READ: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का 5 लाख तक का मुफ्त बीमा
 
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे बच्चों की सहायता के लिए 'पीएम केयर्स' बाल योजना की घोषणा की है जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने दोनों माता-पिता या कानूनी अभिभावक खो दिए हैं। इस योजना में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए सहायता का प्रावधान है और यह प्रत्येक बच्चे के लिए 10 लाख रुपए के कोष का निर्माण करेगी, जब उनकी आयु 18 साल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की संख्या आंध्रप्रदेश में 119 व गुजरात में 45 है जबकि मध्यप्रदेश में 73, महाराष्ट्र में 83 और उत्तरप्रदेश में 158 है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी