मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का 5 लाख तक का मुफ्त बीमा

गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (16:09 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने कोरोना काल में अनाथ हुए 18 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्‍य बीमा देने की फैसला किया है। इसकी प्रीमियम पीएम केयर्स फंड से भरी जाएगी।
 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, कोविड से प्रभावित बच्चों के देखभाल हेतु उठाए कदमों के तहत 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा।
 
अनुराग ठाकुर ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों पर एक सरकारी वेबसाइट के लिंक के साथ ट्विटर पर योजना का विवरण भी पोस्ट किया।
 

कोविड से प्रभावित बच्चों के देखभाल हेतु उठाए कदमों के तहत 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा। #MonsoonSession https://t.co/Gxpj7sFlYV pic.twitter.com/kfa7fTWigq

— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) August 4, 2021
इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया, जिस पर लिखा है, 18 साल तक के बच्चे जो संक्रमण के अपने माता पिता को खो चुके हैं उन्हें हर महीने राहत दी जाएगी। इसके अलावा 23 साल की उम्र में इन बच्चों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 29 मई को बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का मकसद बच्चों की मदद करना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी