राजस्थान में सामने आए Corona संक्रमण के 68 नए मामले, कुल 9720 संक्रमित

गुरुवार, 4 जून 2020 (13:32 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले गुरुवार सुबह तक सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 9,720 हो गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10.30 बजे तक सामने आए नए संक्रमितों में से भरतपुर में 16, जयपुर में 12, जोधपुर में 12, कोटा में 7, झुंझुनू में 5, बाड़मेर में 2, सवाई माधोपुर व नागौर में 1-1 नया मामला भी शामिल हैं।
ALSO READ: Lockdown के 2 महीने बाद राजस्थान में फिर खुले पर्यटन स्थल
राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल 209 लोगों की मौत हो चुकी हैं। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 100 हो गया है जबकि जोधपुर में 20 और कोटा में 17 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 8 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी