हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1 दिन में 7,432 नए मामले सामने आए तथा 33 संक्रमितों की मौत हो गई। यहां संक्रमण के कुल मामले 3.87 लाख से अधिक हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 1,961 हो गई है। एक सरकारी बुलेटिन में शनिवार को यह जानकारी दी गई। इसमें 23 अप्रैल रात 8 बजे तक के आंकड़े दिए गए हैं।
राज्य में संक्रमण के कुल 3,87,106 मामले हैं, वहीं 2,157 मरीजों के ठीक होने के साथ ही संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 3,26,997 हो गई है।